एसएसपी एटा के दिशा निर्देश में पुलिस ने एक माह पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा।..
देहात कोतवाली में अज्ञात में दर्ज कराई गई थी एफ आई आर।
एटा –जून माह की 10 तारीख को नगला केवल निवासी स्नोव्हाइट पत्नी नेतृपाल के घर आज्ञात चोर आभूषण ओर नगदी चोरी कर ले गए पीड़ित ने कोतवाली देहात में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी।शिकायत दर्ज होने के वाद कोतवाली देहात एवम् सर्विलांस व इंटेलिजेंस ने संयुक्त रूप से चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। कल 04 जुलाई को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी में शामिल अभियुक्त शहीद पार्क चौराहे के पास मौजूद है रात्रि लगभग 9:45 पुलिस ने शहीद पार्क चौराहे से चोरी में सम्मिलित तीन अभियुक्तों अनुपम उर्फ पउआ पुत्र सुरेश चंद्र निवासी नगला केवल, अंकित पुत्र प्रवीण कुमार निवासी नगला केवल, हर्ष कुमार उर्फ जानू पुत्र प्रवीण कुमार निवासी नगला केवल को गिरफ्तार कर लिया तीनों अभियुक्त की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच है पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जब इसे गहनता से पूछताछ की तो इन्होंने चोरी में अपनी संलिप्तता बताई व अपने साथ चार अन्य लोग अमन उर्फ लीची पुत्र मुरारी लाल निवासी नगला केवल, अमित सागर पुत्र कुमरपाल निवासी नगला केवल, राहुल राणा निवासी नगला केवल, प्रशांत उर्फ भोला निवासी नगला केवल को भी इस कृत्य में सम्मिलित होना बताया पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से ₹800000 (8 लाख )की ज्वेलरी व 9720 रुपए नगद भी बरामद किये है। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम प्रयासरत है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की। इस घटना में प्रमुख बात यह रही कि पीड़ित व अभियुक्त दोनों एक ही गांव के है और गिरफ्तार तीन अभियुक्तों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है सभी अभियुक्त नशे के आदी हैं।