रायगढ…पड़ोसी राज्य उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में हिमगिर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत कोल वाशरी, गर्जनबहाल, में मालिकाना हक को लेकर हुए ख़ूनी संघर्ष के मामले में उड़ीसा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए के दर्जन भर से अधिक धाराओं के साथ अपराध दर्ज कर लिया हैं..
*गुरुवार के शाम 4:30 बजे गर्जनबहाल कोलवासरी में 200 से 250 लोग करीब 15 से 20 गाड़ी में आए थे। तलवार हॉकी स्टिक, बांस, डंडा, बंदूक आदि घातक हथियार लेकर पहुँचे थे। वहां जमकर बवाल हुआ। गोलियां भी चली। करीब दर्जन भर लोग इसमें घायल हुए थे। जिनमें से कुछ लोगों को सुंदरगढ़ जिला अस्पताल और कुछ लोगों को रायगढ़ के प्राइवेट अस्पताल लाया गया था*
*रायगढ़ अस्पताल पहुंची सुंदरगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉल वासरी में मालिकाना हक और डायरेक्टरशिप को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ है। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची थी और जिले के पुलिस एसपी भी वहां पहुंचे थे*
*शुक्रवार की सुबह पुलिस ने वाशरी में काम करने वाले राज यादव की लिखित शिकायत पर रायगढ़ के भरत अग्रवाल, रविंद्र भाटिया एवम उनके पुत्र, उड़ीसा रेगाली के रहने वाले निर्मल शर्मा और अन्य 200 से 250 लोगों के ख़िलाफ़ फिर दर्ज कर लिया है*
*जिन पर सुंदरगढ़ जिले के हिमगिरि थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की 310(2), 311, 115(2), 117(2), 118(2), 109, 140 (1), 324 (4), 324(5), 61(1), 351(2), 351(3), 323(6), आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है*
इनके नाम दर्ज हुआ अपराध
*क्या है F.I.R. में*
*05 जुलाई 2024 को सुबह 06.30 बजे राज यादव सुनारीपाड़ा, जिला- सुंदरगढ़ ने हिमगिर पुलिस थाने में एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की*
*जिसमें आरोप लगाया गया कि, 04 जुलाई 2024 को लगभग 04.30 बजे जब वह कोल वाशरी, गर्जनबहाल में काम कर रहे थे। उस समय भरत अग्रवाल, निवासी- रायगढ़, रविन्द्र भाटिया, उनका बेटा, निर्मल शर्मा, निवासी- रंगाली ओडिशा और लगभग 200 से 250 लोग रजिस्टर्ड वाहन क्रमांक CG-13-AW-4184, CG-13-VD-8589, CG-13-AR- 0478, CG-13-AR-3539, CG-13-AH-8011, CG-13-AH-3680, CG-13-Z-1255, CG-13-BA-2202 एवं अन्य 10 से 15 चार पहिया वाहन से वाशरी में आये और उसे एवं उसके दोस्तों बादल सिंह, आकाश यादव एवं मंटू तोलानी पर तलवार, लोहे की रॉड, बांस, डंडे से हमला कर दिया*
*उन्होंने उनके वाहन क्रमांक OD-16-D-6868 को तोड़ दिया तथा उनमें से एक ने पिस्तौल से उस पर लगभग 10 से 15 राउंड फायर किये। लेकिन वह मौके से भाग निकला और गंभीर रूप से घायल हो गया और वे सभी उसे जान से मारने की नीयत से आये थे। सभी आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी*
*उन्होंने बंदूक दिखाकर नकदी, सोना, लॉकेट, मोबाइल फोन छीन लिया और लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे कंपलट सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बादल और आकाश यादव को भी बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया। उन्होंने बादल सिंह और आकाश यादव को अपने साथ ले गए और गंदी-गंदी गालियां भी दीं। वह घटना स्थल से भाग निकला और अपने रिश्तेदारों को बुलाया, जिसके बाद वे उसे हेमगीर अस्पताल ले गए। उन्होंने वाशरी के सभी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया*