NH-53 रोड़ पर गाय आ जाने से तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी ठोकर।…
पिथौरा से ग्राम डंगनिया जा रही कार को NH-53 रोड़ ग्राम सिंघनपुर चौक के पास ट्रक ने ठोकर मार दी. सामने गाय आ जाने पर कार चालक ने रफ़्तार धीमी की, तभी पीछे से आ रही ट्रक की कार से टक्कर हो गई. बसना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पिथौरा निवासी साहिल सिंह ने पुलिस को बताया की 5 जुलाई को वह अपनी आर्टिका कार क्र. CG06 GY 9006 में घर से सुबह करीब 8 बजे अपने परिवार के साथ ग्राम डंगनिया सरायपाली जा रहा था. इसी दौरान NH53 रोड़ ग्राम सिंघनपुर चौक के पास सामने से गाय आने पर साहिल ने अपनी कार की रफ़्तार धीमी की, तभी पीछे से आ रही ट्रक क्र. CG06 GZ 3571 के चालक ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अचानक ओवरटेक कर साहिल की कार को दाहिने साईड से ठोकर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई.
कार सवार लोगों को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.