धरमजयगढ़

विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संपन्न, सांसद राधेश्याम हुए शामिल।..

धरमजयगढ़। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन मंगल भवन धरमजयगढ़ में 6 जुलाई को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राधे श्याम राठिया सांसद लोकसभा रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया जी विधायक धरमजयगढ़, विशिष्ट अतिथि पुनीत राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत धरमजयगढ़, रमेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरमजयगढ़, टार्जन भारती उपाध्यक्ष नगर पंचायत धरमजयगढ़ व मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, संजय गुप्ता, रामनाथ बैगा जिला पंचायत सदस्य, वीणा विश्वास जनपद पंचायत सदस्य, महेश चैनानी, विजय अग्रवाल, जगन्नाथ यादव, भरत लाल साहू, हरिचरण अग्रवाल, मुकेश हलधर, धनेश्वर भट्ट, वीणा विश्वास,जगमीत सिंह कोमल, गोविंद महंत, शशि पटेल, शिशुपाल गुप्ता, नंदलाल प्रजापति, मोती बेहरा,अनिल पांडेय, राजेश, बेहरा, नवल राठिया, विकास केशरवानी,भारत साव, नटवर अग्रवाल, सुभाष मंडल, राशि बाई, एम. एल.मेहर उपस्थित रहे।
राज्य गीत, पूजा अर्चना एवं स्वागत सत्कार के अनिवार्य क्रियाकलापों के पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.एस. सारथी द्वारा शाला प्रवेश उत्सव एवं विकासखंड की शैक्षणिक उपलब्धि का प्रतिवेदन वाचन किया गया। जिसमें विकासखंड में बच्चों के लिए शासन द्वारा प्रदत्त हैं बताया गया जिसमें बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति सरस्वती साइकिल योजना का लाभ बच्चों को मिल रहा है।
प्रतिवेदन पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय श्री लालजीत सिंह राठिया जी विधायक धरमजयगढ़ द्वारा अपने उद्बोधन में मनुष्य जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को अंधे व्यक्ति के जीवन में प्रकाश पुंज की संज्ञा दी व विधायक महोदय द्वारा विधायक एवं सांसद मद से बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु क्षेत्र में सहायता हेतु आश्वासन दिया गया। मुख्य अतिथि राधे श्याम राठिया सांसद लोकसभा रायगढ़ द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप जीवन में आगे बढ़ाने एवं उन्नति करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को बच्चों तक शत प्रतिशत पहुंचे एवं पालकों से उन्होंने निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहे एवं उन्हें विद्यालय के सुखद वातावरण में भेजने हेतु प्रेरित करें। जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।
तत्पश्चात सांसद महोदय एवं विधायक महोदय व विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से नव प्रवेशी बच्चों को तिलक चंदन एवं फूल माला से स्वागत व मिठाई, चॉकलेट खिलाकर कर आशीर्वाद स्वरुप निशुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश वह सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया। दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर साउंड सिस्टम, मोबाइल हियरिंग किट का वितरण किया गया गत वर्ष के 10 वीं व 12 वीं प्रतिभावान बच्चों को सांसद व विधायक महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शील्ड प्रदान किया गया। डिगेश पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ व आर.एस. सारथी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा शाला प्रवेश उत्सव स्मृति चिन्ह सांसद व विधायक को भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजक आर.एस. सारथी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा आभार प्रकट कर किया गया।
कार्यक्रम में ए.के.पैंकरा प्राचार्य डाइट धरमजयगढ़ हकीम उल्लाह खान प्राचार्य सेजेस, संकुल प्राचार्य एवं नव प्रवेशी बच्चे व उनके शिक्षक पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक विकासखंड धरमजयगढ़ व विशिष्ट सहयोग आर .पी.यादव लेखपाल बी.आर.सी धरमजयगढ़ का विशेष योगदान रहा।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button