छत्तीसगढ़ के नामी गिरामी होटल “बेबीलोन” में तोड़फोड़, अंबिकापुर की युवती ने होटल के कमरे में आत्महत्या, खुद का सिक्का खोटा, गुस्सा होटल पर..
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित होटल बेबीलोन के कमरे में युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवती की लाश से पहले उसके बाॅयफ्रेंड की लाश सुबह उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिली थी। मृतक युवती के गुमसुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। युवती के शव मिलने की सूचना के बाद आक्रोशित परिजन होटल पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। फिलहाल युवक और युवती के मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के करने का पता चल पायेगा*
RO NO – 12784/140
बीजेपी नेता की भतीजी मृतिका*
*जानकारी के मुताबिक, घटना गंज थाना क्षेत्र की है। युवती की पहचान वाणी गोयल अंबिकापुर निवासी के रूप में की गई। मृतक युवक की पहचान विशाल गर्ग निवासी अंबिकापुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों का आपस में प्रेम संबंध था। वाणी गोयल सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी*
बॉयफ्रेंड का शव रेलवे पटरी पर
*रायपुर पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे के आसपास युवक का शव उरकुरा रेलवे पटरी के पास मिला था। पुलिस ने युवक की पहचान अंबिकापुर निवासी विशाल के रूप में की। कुछ घंटे बाद मृतक युवक की गर्लफ्रेंड का शव बेबीलोन हाॅटल के रूम नंबर 416 में मिला। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक ने पहले युवती की हत्या होटल में की, फिर खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव अर्धनग्न और धड़ से सिर अलग हालत में मिला है। वहीं युवती की लाश रूम के बैड के नीचे पड़ा मिला*
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
*बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिनों से लापता थी। परिजनों को जब पता चला कि युवती रायपुर में है तो उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत रायपुर के सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई थी। आज जब उन्हें अपनी बेटी का शव बेबीलोन के रूम में मिलने की खबर लगी तो आक्रोशित परिजन होटल पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करते हुये तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि बेटी को खोजते हुए वे लोग होटल पहुंचे थे पर होटल के कर्मचारियों ने किसी तरह की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी। पुलिस भी मौके पर है। फिलहाल किन परिस्थितियों में घटना हुई। इसकी जांच रायपुर पुलिस द्वारा की जा रही है*
मर्डर या सोसाईड में उलझी पुलिस
*वारदात को लेकर फिलहाल पुलिस के सामने दो थ्योरी है। पुलिस का कहना है कि, अगर युवक-युवती दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे, तो उनके बीच क्या विवाद हुआ, जिसके बाद यह घटना हुई। इसे लेकर मामला फिलहाल हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है*
युवक का शव अर्धनग्न हालत में था
*युवक के पास से एक मोबाइल फोन, पर्स में कुछ पुराने बिल और करीब 1500 रुपए मिले हैं। युवक की लास्ट अर्धनग्न अवस्था पर मिली है। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े नही थे। फिलहाल जीआरपी से गंज थाना की पुलिस ने संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों लोग एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि विशाल सामान्य फैमिली से है*
हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी
*वारदात को लेकर फिलहाल पुलिस के सामने दो थ्योरी है। पुलिस का कहना है कि, अगर युवक-युवती दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे, तो उनके बीच क्या विवाद हुआ, जिसके बाद यह घटना हुई। इसे लेकर मामला फिलहाल हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।*
*पहली थ्योरी के मुताबिक : दोनों के बीच होटल के कमरे में किसी बात पर विवाद हुआ होगा। इसके बाद युवक ने युवती की कमरे में हत्या कर दी। फिर पकड़े जाने के डर से खुद जाकर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी*
*दूसरी थ्योरी के मुताबिक : दोनों के बीच विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। संभावना है कि मरने के दौरान युवक-युवती से कॉल पर बात कर रहा होगा। जिससे युवती को उसके मरने का पता चलते ही उसने भी होटल के कमरे में सुसाइड कर लिया होगा*
पोस्टमॉर्टम और कॉल डिटेल से होगा खुलासा
*फिलहाल पुलिस इन सभी एंगलों पर जांच कर रही है। दोनों के कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। इससे यह साफ हो सके की असल में युवती के मौत की वजह क्या है। दोनों में क्या संबंध थे। दोनों के बीच विवाद किस वजह से हुआ होगा*