भ्रष्टाचार
ग्राम पंचायत सांई खेड़ा की गौशाला भ्रटाचार की भेंट चढ़ी गौशाला की गायों का पशु आहार को छुपाने के लिए सरपंच ने अपने खेत के गड्ढे में भरकर पहाड़ बना डाला ।..
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सांई खेड़ा की गौशाला का पशु आहार दबंग सरपंच शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी ने अपने खेत के गड्ढे में दबाया
जैसा कि आपको बता दें कुछ दिन पहले रीड न्यूज पर दिखाया गया था कि दबंग सरपंच ने गौशाला में ताला लगा दिया था जिससे कई गाये भी मर गई थी और उन गायों का पशु आहार ताला बंद कमरे में रखा था जिसको ठिकाने लगाने के लिए सरपंच ने अपने खेत के गड्ढे में पशु आहार को छुपाया है
क्या मोहन सरकार में सरपंच की दबंगई के आगे शासन प्रशासन मौन है
क्या गौशाला की गायों का पशु आहार खिलाने की जगह खेतों में में फेंका जा रहा है छुपाया जा रहा है