वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर आरोप, वन भूमि पर करवा रहे फ़सल..
वीट गार्ड की मिलीभगत से ग्रामीण कर रहे फारेस्ट की भूमि पर फ़सल*
कहते हैं ज़ब रक्षक ही भक्षक बनने लगें तो वनों को मिटने में देर नहीं लगेगी और वो दिन भी दूर नहीं होंगे ज़ब दूर-दूर आपको जंगल नजर नहीं आएंगे।
बात कर रहे हैं वन परिक्षेत्र करैरा की आसपुर वीट की जो हमेशा चर्चा में रहती है यहाँ कभी अवैधखनन तो कभी जंगल की अंधाधुंध कटाई के लिए चर्चा में रहती थी लेकिन इस बार यह वीट फारेस्ट की ज़मीन पर फ़सल करवाने के लिए चर्चा में हैं।
बीते रोज गुरुवार को जगत सिंह लोधी निवासी उमरीकला ने शिवपुरी डीएफओ को एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें उल्लेख किया गया कि वनपरिक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी, वीट गार्ड तीरेंद्र कुमार कोली सहित अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से वन विभाग की कई सैकड़ा बीघा भूमि पर ग्रामीणों ने कब्जा करके उसमें फ़सल की भी बुबाई कर दी है शिकायतकर्ता का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों से लाखों रुपये प्राप्त करके वन विभाग की भूमि की जुताई करवाने में लगे हैं।
वहीं शिकायतकर्ता ने उक्त मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है जहाँ शिकायतकर्ता का कहना है कि अधिकारियों ने मौक़े पर न जाकर अपने मन से ही उक्त शिकायत पर निराकरण डाल दिया है जो एकदम गलत है।