एनईपी पर कार्यशाला का हुआ आयोजन ।…
भटगांव। शासकीय नवीन महाविद्यालय, सोनाखान में आज ‘नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ के सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के कुशल प्रशिक्षक के रूप में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. अजय मिश्रा, सहायक प्राध्यापक प्राणिशास्त्र, शासकीय नवीन महाविद्यालय लवन, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. राजू महोबिया सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, शासकीय महाविद्यालय बलौदाबाजार की उपस्थिति बेहद सार्थक और सफल साबित हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे राष्ट्रीय गीत से हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य आर.सी.जोशी जी ने पुष्पगुच्छ से प्रशिक्षक महोदय का स्वागत किया। प्रशिक्षण सत्र का प्रथम प्रहर एनईपी 2020 की उपयोगिता, उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया, तथा विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के सामने आने वाली सम्बंधित चुनौतियों के निराकरण पर आधारित रहा। प्रशिक्षण का द्वितीय प्रहर एनईपी 2020 की उपलब्धियों औऱ इससे मिलने वाले लाभ सहित इसकी बारीकियों पर केंद्रित रहा। इस हेतु समस्त शैक्षणिक स्टॉफ और कार्यालयीन कर्मचारी को उच्च शिक्षा के संदर्भ में इस नीति के उद्देश्य और लक्ष्य से अवगत होना आवश्यक है उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रणाली और मूल्य परख, बहुमुखी और नावाचारी शिक्षा को अंगीकृत करने वाली यह नीति विद्यार्थियों सहित समस्त हितधारकों के लिए श्रेयस्कर है। इस कर्यक्रम में समस्त शैक्षणिक स्टॉफ और कार्यालयीन कर्मचारी में हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक निर्वेश कुमार दीक्षित, राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक श्री सनत कुमार साहू, सहायक ग्रेड 1 चंदरसिंह पैकरा, अतिथि व्याख्याता प्राणीशास्त्र बलराम वर्मा, वनस्पति शास्त्र कांतिकेश्वर जायसवाल, अंग्रेजी- किरण प्रधान, भौतिकी श्रीमती श्रव्यश्री कैवर्त्य, गणित- ज्वाला प्रसाद साहू, रसायन- महेंद्र कुमार, मधुसूदन वर्मा, मोहित ठाकुर उपस्थित रहे।