कोरबा

गोपालपुर डैम के पास दिल दहला देने वाली घटना।

बैग और बोरे में टुकड़ों में मिली इंसानी “लाश” सिर गायब,

कोरबा। युवक के टुकड़े कर बैग-बोरी में फेंका, अंग मिलने से सनसनी लागों के उड़े होश। ग्राम गोपालपुर स्थित डैम में मिली लाश। बैग-बोरी से आ रही बदबू लाश पुरानी होने की आशंका। कौन है युवक? मामले की जांच की जा रही है।

हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश

संभावना जताई जा रही है कि हत्यारे ने हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की है पुलिस आस-पास पूरे इलाके में मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। देर शाम तक इस मामले में कुछ नए तथ्य सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिस तरह से हत्यारे ने शातिराना अंदाज में हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की है, इससे यह साफ है कि पुलिस से बचने के लिए सुनियोजित तरीके से घहत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिशटना को अंजाम दिया गया है।

टुकड़ों में मिली लाश सिर गायब

बैग और बोरी से कटा हुआ इंसानी अंग कई टुकड़ों में बरामद हुआ पर सिर गायब है। बैग व बोरे में इंसान के कटे हुए दो पैर व अन्य हिस्से मिले हैं। देखने वाले हो रहे भयभीत।

आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना

होश उड़े लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों व चैतमा चौकी में (पाली पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दिए हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद भी ली जा रही है। जांच के बाद होगा मामला स्पष्ट।

ब्रांड बैंग व कपड़े, एक पासपोर्ट भी मिला

एक पासपोर्ट मिला है, जिसमे मोहम्मद वसीमअंसारी लिखा हुआ है। पुलिस पासपोर्ट के आधार पर पहचान की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक चौकी चैतमा के ग्राम गोपालपुर में 2 बोरे और एक एडिडास के पिट्ठू बैग में कटी हुई हालत में एक पुरुष उम्र 20-25 साल का शव बरामद हुआ है जो काली फ़ुल शर्ट, कंपनी रिओ, साइज M स्लिम फिट का पहने हुआ था और एक सफ़ेद टी शर्ट diesel Denim division लिखा हुआ पहना था।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!