कोरबा के जंगल में गुस्साए दंतैल की तलाश जारी, 3 महिलाओं को पटक-पटक कर मारा फिर…।।
कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में तीन महिलाओं को पटक कर मारने वाले दंतैल हाथी की तलाश खिसोरा-पंतोरा के जंगल में जारी है। तीन दिन गुजर गए हैं लेकिन अभी तक कुमकी हाथी जंगल में दंतैल की तलाश नहीं कर सका है। इससे जंगल में दंतैल की तलाश में देरी हो रही है। इसके पीछे बड़ा कारण बारिश के दिन में जंगल में पेड़-पौधों की हरियाली बढ़ने से कुमकी हाथी के सामने दंतैल का ओझल होना है।
ड्रोन कैमरे की मदद से वन विभाग छाता के जंगल में कुमकी की तलाश कर उसका लोकेशन ले रहा है और संबंधित दिशा की ओर कुमकी हाथी को महावत के जरिए रवाना कर रहा है। कुमकी जंगल में जाता है, तीन-चार घंटे बिताता है लेकिन उसे दंतैल नजर नहीं आ रहा है। दोपहर तक कुमकी हाथी जंगल से बाहर निकल आता है।
दहशत से जंगल के आसपास किसान नहीं कर पा रहे खेती-किसानी
जांजगीर-चांपा में हमलावर हाथी पिछले तीन-चार दिनों से छाता जंगल व खिसोरा जंगल में डेरा डाले हुए है। कुमकी हाथी के जरिए उस पर काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। ये सबके बीच सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। हाथी के डर के जंगल के आसपास खेत नहीं जा पा रहे हैं। साथ ही गरीब तबके के लोग जो जंगल से लकड़ी इकट्ठा कर खाना बनाते हैं, वे लोग भी डर के मारे जंगल की नहीं जा रहे हैं।
हमलावर हाथी ने एक महिला को कुचला
जशपुर जिले के एक माह में अलग-अलग हिस्से में 9 लोगों की जान लेने के बाद आक्रामक और हिंसक हो चुका हाथी बीती रात सरगुजा की सीमा में प्रवेश कर चुका है। जहां सीतापुर के सरगा में एक ग्रामीण महिला को कुचलकर मार डाला। बता दें कि शुक्रवार को जशपुर जिले के बगीचा में हाथी के हमले से 4 लोगों की मौत हो गई थी।