एक्सप्रेस में लगी आग: AC कोच में आगजनी से यात्रियों में मचा हड़कंप, बाल-बाल बची जान ।
मध्य प्रदेश के भोपाल से जोधपुर जा रही जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक से आग लग। घटना के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन के AC कोच में यह आग लगी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
डिप्टी जेलर पर कैदी ने किया हमला: अटैक में पुलिसकर्मी घायल, सामने आई ये वजह
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के एसी कोच के नीचे बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगना बताया जा रहा है। आगजनी की घटना के बाद ट्रेन को तत्काल रोका गया, और आग को किसी तरह बुझाया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
निगम के अधिकारी-कर्मचारी से सामूहिक ठगी:
हैकरों ने मोबाइल हैक कर बैंक अकाउंट से गायब किए लाखों रुपए, APK फाइल के जरिए वारदात को दिया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में आगजनी की यह घटना विदिशा के पास हुई है। ट्रेन भोपाल से चलकर जोधपुर जा रही थी। वहीं इस घटना के बाद ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही। वहीं यात्रियों को भी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा। हालंकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।