हीरापुर
लापता नाबालिक किशोरी का कुएं में मिला शव ।
परिजनों ने थाने के सामने किया चक्काजाम, 9 जुलाई से लापता थी लड़की, युवक पर हत्या का आरोप
शिवपुरी जिले के भौती थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में 17 साल की नाबालिग का शव कुए में मिला, इससे भड़के परिजनों ने भौंती थाने के सामने शव रखकर चंदेरी मार्ग को जाम कर दिया। बता दें कि नाबालिग लड़की 9 जुलाई की रात से घर से लापता थी। जिसका शव गांव के कुएं में मिला। परिजनों का आरोप है कि उसकी ह्त्या एक युवक ने की हैं। परिजन थाने के बाहर शव रखकर ह्त्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।