33KV के बिजली तार से सम्पर्क में आने से वाहन चालक की मौत.
महासमुंद के समीप ग्राम बिरकोनी के एक वर्कशाप में अपनी बोरवेल वाहन का कांच लगाने गए ड्राइवर की मौत उपर से गुजरी 33 के0वी0 के बिजली तार से सम्पर्क में आने से हो गई.
पुलिस ने बताया कि राजवैल द्रविड 01 जुलाई 2024 के दोपहर करीबन 01.30 बजे अपने दो साथी गुड्डु ठाकुर एवं रोहित ठाकुर के साथ अपने बोरवेल वाहन ट्रक क्रमांक KA 01 MV 6599 के केबिन की खिडकी में कांच लगाने बोरवेल वाहन को लेकर ओम बाडी वर्कशाप महाराजा ढाबा के बाजू ग्राम बिरकोनी आया था, जहां ओम बाडी वर्कशाप के मिस्त्री दोपहर भोजन करने चले गये थे जिसके आने का इंतजार करते वाहन चालक/ड्रिलर स्वयं अपने बोरवेल मशीन की मास्क में ग्रिसिंग करने के लिए मास्क को उठाया, इसी दौरान वाहन के उपर गुजरी 33 के0वी0 के बिजली तार से सम्पर्क में आने से विद्युत करेंट झटका से जमीन में गिरने से बेहोश हो गया था. जिसे देखकर उसके साथी गुड्डु ठाकुर एवं रोहित ठाकुर वर्कशाप में रहे कर्मचारी सुमीत विश्वकर्मा को बताकर उसके मोबाईल से घटना को डायल 112 बोलवेल मशीन मालिक योगेश गुप्ता एवं मैनेजर देशराज साहू को बताकर डायल 112 के आने पर दोनो साथीगण घायल वाहन चालक ड्रिलर को ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद पहुंचाये जहां डाक्टर द्वारा ईलाज हेतु चेक करने पर उसका मौत होना बताया गया.
पुलिस ने बताया कि बोरवेल ट्रक वाहन क्रमांक KA 01 MV 6599 का चालक ड्रिलर राजवैल द्रविड द्वारा लापरवाहीपूर्वक अपने बोलवेल मशीन की मास्क को लापरवाहीपूर्वक खड़ी करने से उपर गुजरी 33 के0वी0 के बिजली तार से सम्पर्क में आने से विद्युत करेंट झटका से मौत होना पाये जाने से आरोपी मृतक चालक राजवैल द्रविड के विरूध्द अपराध धारा 106(1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया.