हमीरपुर
प्राथमिक विद्यालय एवं आगनवाड़ी कक्ष की दीवारों पर पड़ी दरारें थोड़ी बारिश में कमरे बन जाते है तालाब।
हमीरपुर जनपद के ग्राम टोला रावत में बनी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की खुलेआम लापरवाही का नजारा सामने आया है। प्राथमिक विद्यालय में बने एक रूम आंगनबाड़ी कक्ष के लिए आवंटित किया था, जिसमें पूरी तरह से छत में एवं दीवारों में दरारें साफ दिखाई दे रही हैं। प्रशासन को अवगत भी करवा दिया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
जिसमें पहली बरसात में ही पूरी छत से पानी की धार लगी है । आंगनवाड़ी में बच्चे बैठ नही पाते हैं , न ही बच्चों को आगनवाड़ी में पढ़ा पा रही। राशन भी गीला हो रहा है। आंगनबाड़ी कक्ष में बच्चों को टीकाकरण भी बाधित रहा है । जनता विराट न्यूज़ की टीम ने वहां पर जाकर सर्वे किया तो देखा कि बिल्डिंग कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती हैं। लेकिन शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग दोनों ही मौन है ।जब हादसा हो जाएगा तो फिर कौन जिम्मेदार होगा