सहालग एवं त्यौहारों पर बाजार में की जाये महिला पुलिसकर्मी तैनातl
इटावा।भारतीय उधोग व्यापार मंडल महिला प्रकोष्ठ ने की महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग-भारतीय उधोग व्यापार मंडल की महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, महामंत्री दीपिका गुप्ता एवं वरिष्ठ सदस्य शुभा चौहान ने कहा इस समय बाजार में सहालग के चलते महिला खरीददारों की जबरदस्त भीड़ चल रही है शहर के व्यस्त बाजार तिकोनिया, पक्की सराय, बजाजा लाइन, राजागंज, तहसील चौराहा और साबितगंज में महिलाओं की सुरक्षा के लिये सादा वर्दी सहित वर्दीधारी महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाये साथ ही आने वाले सावन माह में सोमवारों को शिवालयों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है ऐसे समय मे चेन स्नेचिंग, पर्स चोरी आदि की घटनाएं घटित होती है उनसे बचने के लिये महिला पुलिस की तैनाती की जाये। महिलाओं का प्रमुख त्यौहार रक्षाबन्धन भी आने वाला है जिसमे महिलाएं खरीददारी के लिये बाजार आती है उनकी सुरक्षा के लिये भी बाजार में महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाये जिससे महिलाओं की सुरक्षा पुख्ता हो सके वह बिना किसी डर भय के बाजार में खरीदारी कर सके।