इटावा जनपद में भूमाफियाओं का बोलबाला भोले भाले किसानों की जमीनों को हड़पा जा रहा है
इटावा। जनपद में बड़े पैमाने पर जनपद इटावा में चल रहा है भू माफियाओं का राज भोली भाली जनता को जालसाजी में फसाकर हड़प रहे हैं करोड़ों की जमीनें माननीय न्यायालय कोर्ट में बाद चलते हुए भी माननीय कोर्ट की अवहेलना करते हुए जमीन न्यायालय से पाकसाफ होने व विरासत चढने से पहले गरीब किसान को जालसाजी में फसाकर करा लेते हैं मनमाने एग्रीमेंट तथा बाद में किसान को फर्जी अवैध बैनामा करने पर करते है मजबूर जमीन का बैनामा न करने पर करते है किसानों की मारपीट भोली भाली जनता इस प्रकार के जालसाजी से जमीन हड़पने वाले भू माफियाओं से है परेशान जबकि उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन का चल रहा है अवैध कालोनियों पर बुलडोजर व भू माफियाओं पर प्रशासन का हंटर भूमाफिया खुलेआम गरीब किसानों की हड़प रहे है जमीन अब देखना होगा आखिर कब भूमाफियाओं पर कार्यवाही होगी और कब तक उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की अभेलनांं होगी।