शासकीय उच्च.माध्य. विद्यालय बंदोरा में हर्षोल्लास से मनाया गुरू पूर्णिमा उत्सव।
सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदोरा में सोमवार,22 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के तारतम्य में गुरू पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक एस.एल बरेठ, विशिष्ठ अतिथियों में शिक्षक एन० डी० वैष्णव , एच० एम० ढेडे की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करने के साथ हुई। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षकों का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षक एस.एल. बरेठ सहित सभी अतिथियों ने गुरू महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा जीवन गुरूओं के आशीर्वाद से सजता व संवरता है। गुरूजन अपने ज्ञान से हमारे जीवन में फैले अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाते हैं। जिससे हम सही दिशा की ओर कदम बढ़ाते हुए मंजिल तक पहुंचने में सफलता प्राप्त करते हैं। इसके पहले कार्यक्रम के शुरुआत में छात्रा
कु० तुलसी, सीमा, खुशबू व चांदनी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दिया। इस गरिमामय अवसर पर कु० आकांक्षा ने गीत – “कौन कहता है कि भगवान आते नहीं” प्रस्तुत किया। इस मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदोरा के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर छात्रा सालनी, स्नेहा , डिम्पल,रुपा, सारथी , कविता,
कश्ण , भावेश, – भाषण तथा जया भारती यादव सहित छात्र -छात्राओं ने गुरू महिमा के ऊपर गीत कविता तथा भाषण की सुंदर प्रस्तुति भी दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन
व्याख्याता केवरा सिदार व दीप सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट करते हुए स्कूल के प्राचार्य सी. एस.पटेल ने सभी विद्यार्थियों को चरित्रवान बनने ,अनुशासित रहने एवम् सफ़लता प्राप्त करने के लिए गुरू जनों के बताए मार्ग पर चलने की बात कही।