मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना शिविर में 43 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना शिविर में 43 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
19 कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग क़े सहयोग से कोसीर ग्राम पंचायत में 43 गंभीर कुपोषित बच्चों का परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध करवाई गई। 19 कुपोषित बच्चों को सुपोषण क़े लिए पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में नियमित जाकर भरण पोषण और आहार का नियमित सेवन करने के लिए चयन किया गया है।
इस योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का संचालन कराया जा रहा है। इस योजना के तहत कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।