छत्तीसगढ़
निःशुल्क टोल की मांग को लेकर छुईपाली में चक्काजाम.
निःशुल्क टोल की मांग को लेकर छुईपाली सरायपाली के पास चक्काजाम किया जा रहा है यह चक्काजाम 12:10 बजे से शुरू किया गया है। मौक़े पर आन्दोलनकर्ता पुलिस दल बल के साथ और मीडियाकर्मी मौजूद हैं। वहीं प्रशासन से 2 दिन का समय विचार करने हेतु मांगा गया है। जिसके बाद करीब 12:30 बजे चक्काजाम खत्म कर दिया गया।