विद्यालय
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव..
हीरालाल राठिया लैलूंगा
आज दिनाँक 22-07-2024 को प्राथमिक शाला छिन्दखोल, संकुल- गुनू, वि० खं०- लैलूंगा, जिला – रायगढ़ (छ.ग.) में, छ०ग० शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार “गुरु पूर्णिमा” के अवसर पर “गुरु पूर्णिमा उत्सव” का आयोजन सादगी-
पूर्ण तरीके से किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करते हुए सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके बाद गुरु पूर्णिमा के महत्व व गुरू-शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए, प्राचीन शिक्षा व्यवस्था व भारतीय संस्कृति विषय पर कक्षा4थी व 5वीं के बच्चों को निबंध लेखन करवाया गया।
निबंध लेखन पश्चात् उपस्थित पालक व विद्यार्थियों ‘के द्वारा शिक्षकों का तिलक लगाकर व पूजन करके सम्मान किया गया ।