विद्यालय
विद्यालय परिसर में हुआ जल जमाव और भरा पानी, बच्चों को हों रही है परेशानी।..
लौरिया के राजकीय मध्य विद्यालय लौरिया बालक में विद्यालय परिसर में जल जमाव कि समस्या से बच्चों को वर्ग एवं विद्यालय में जाने में कठिनाई हो रही है वहीं किचडमय पानी में बच्चों गिरकर चोटीला हों रहें हैं वहीं जलजमाव से पठन पाठन सहित अन्य कार्य में भी कठिनाई हो रही है। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी सह डीडीओ सुमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से बहुत बहुत परेशानी होती है इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को सुचना दी गई है वहीं जलजमाव की समस्या से बच्चों विद्यालय जाने में हिचक रहे हैं वहीं शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है