एक्सीडेंट
सडक़ दुर्घटना में वृद्ध की मौत पढ़िए पूरी ख़बर।
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलीडीह के छर्राटांगर रोड में अज्ञात वाहन कि टक्कर से बुजुर्ग कि मौत होने कि खबर सामने आ रही है बताये अनुसार मृतक का नाम सूना राम राठिया पिता विरधो राठिया निवासी ग्राम सुमड़ा तहसील घरघोड़ा बताया जा रहा है। घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।