उत्तराखंड

हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता अलग अलग थाना क्षेत्रों में से 02 घटनाओं का खुलासा।।

 

थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत हुई मोबाइल लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 03 बदमाशों को लूटे गए 02 मोबाइल फोन व आधार कार्ड के साथ दबोचा गया।पकड़े गए आरोपित 1 फरमान पुत्र मुनफैत निवासी महौल्ला छिपयान थाना भगवानपुर हरिद्वार

2- शाकिर पुत्र शमीम निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर

3- सलीम पुत्र इरशाद निवासी महौल्ला छिपियान भगवानपुर हरिद्वार

कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत विद्यांचल फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड बैंक में कई खाता धारकों का लोन पास कर ₹30 लाख की धोखाधड़ी मामले में हरिद्वार पुलिस द्वारा आरोपी नर्देश्वर सिंह को पूर्वावली गणेश विहार गणेशपुर से 10 एटीएम, 12 सिम कार्ड व पैन ड्राइव के साथ दबोचा गया।आरोपी द्वारा पीड़ितों का लोन सेक्शन करने के बाद गुप्त रूप से उनका एटीएम जारी करवाकर अपने पास रखा जाता था और खाते में लोन का पैसा आते ही एटीएम से रकम निकाल लेता था। इसी तरीके से आरोपी ने पीड़ितों के 30 लाख रूपएनिकाल लिये थे।

नाम पता आरोपी-

नरदेश्वर सिंह पुत्र बृजकिशोर निवासी राजपुर जौनपुर थाना पटोली जिला समस्तीपुर बिहार।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!