इंदौर भोपाल हाईवे पर पानी,किचड़, गढ्ढे और आवारा पशुओं के चलते वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे ।।
टोल टैक्स मैनेजर बोलें- कार्य कर रहे है, लोगों बार बार ले रहे आपत्ति।
सोनकच्छ। जिस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन आना जाना करते हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के कई आला अधिकारी आना जाना करते हैं।
लाखों रुपए प्रतिदिन का टोल टैक्स वसूला जाता है। उस इंदौर भोपाल हाईवे मार्ग पर कीचड़ और पानी के अलावा आवारा पशुओं के चलते रोजाना सड़क दुघर्टना हो रही है। हम बात कर रहे हैं देवास से भोपाल के बीच सोनकच्छ हाइवे की जहां पर गंधर्वपुरी फाटा से लेकर घटिया फाटा करीब आधा किलोमीटर तक हाइवे पर बारिश का पानी भरा रहता है और सड़क के दोनों ओर कीच़ड ही कीचड़ हों रहा है। हाइवे पर बड़े बड़े गड्ढे भी हो रहें हैं।
इस सम्बन्ध में आसपास के दुकानदारों द्वारा मध्यप्रदेश के शिकायत पोर्टल 181 सहित टोल टैक्स कंपनी को भी अनेकों बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन कंपनी द्वारा आजतक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। टोल प्रबंधन द्वारा हाईवे पर हो रहे गड्डे पर ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण बड़े हादसे की आशंका हो रही है।
क्या कहना है इनका
टोल प्रबंधन द्वारा लगातार हाईवेरिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है ।बारिश पूर्व भी रिपेयरिंग का कार्य किया जा चुका है। जहां गड्ढे हो गए है ।उन्हें भरने का कार्य किया जाएगा। वही हाईवे पर स्थित कुछ लोगों के द्वारा रिपेयरिंग के कार्य में बाधा बनने का प्रयास किया गया था। जिसे सोनकच्छ प्रशासन की मदद लेकर कार्य करवाया गया है।
मुकेश नारानिया
टोल प्रबंधक, भौंरासा एमपीआरडीसी