कावड़ यात्रा
शमशाबाद हिंदू उत्सव समिति के द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा।
नगर में हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में काबड़िया भगवा वस्त्र पहने और सुंदर सुंदर काबड़ सजा कर तिरंगा लेकर हर हर महादेव बम बम भोले की ध्वनि के साथ भगति में डूबे हुए ग्राम खुशलपुरा से प्रारंभ कर कावड़ यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाल कर शमशाबाद के शासकीय अस्पताल परिसर में शिव जी के मंदिर में जल अभिषेक किया गया कावड़ियों का नगर में जगह-जगह फूल बर्षाकर तथा फलहार ,मीठा शर्वत आदि से स्वागत किया गया कावड़ यात्रा में कावड़ियों में बड़ा उत्साह एवं शिवजी की भक्ति का रस देखने को मिला