कार्यवाहक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुंजन गोयल ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को कार्यवाहक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर गुंजन गोयल द्वारा जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक जेलर नरेश कुमार मीना मौके पर उपस्थित पाये गये, कार्यवाहक सचिव जिला विधिक सेवा प्राघिकरण गुंजन गोयल ने कार्यवाहक जेलर से जिला कारागृह में बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम व पता, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की मात्रा व गुणवत्ता, चिकित्सकीय सुविधा आदि के बारे में पूछताछ की गई।
साथ ही कार्यवाहक सचिव गुंजन गोयल द्वारा बंदियों से उनके मुकदमे, परिजनों से मिलने के समय के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया, उन्होने कार्यवाहक जेलर को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के लिये निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, उन बंदियों से प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सकें। साथ ही बंदियों की दैनिक गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनकी गतिविधियों के बारे में अवगत करवाने के लिय कार्यवाहक जेलर नरेश कुमार मीना को निर्देशित किया।
मौके पर उपस्थित कार्यवाहक जेलर ने बताया कि कारागृह में पुरूष बंदियो हेतु 02 एवं महिला बंदी हेतु 01 बैरक बनी हुई है। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 113 बंदी उपस्थित पाये गये, जो कि क्षमता से अधिक थे, कारागृह में कोई भी महिला बंदी नही पाई गई। निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक सचिव गुंजन गोयल द्वारा उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार, बंदीजन के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। दौराने निरीक्षण असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल वीरेन्द्र कुमार वर्मा, पीएलवी मगनलाल मीना, डॉक्टर मनोज कुमार गर्ग मय कारागृह स्टाफ उपस्थित रहे।