Uncategorizedकोरबा

रजा ने कत्ते से किया था सिर को धड़ से अलग,

https://zeenews18sarangarh.com/2024/07/ranchee-se-aae-svjn-ne-kee-vseem-phchan-do-sandehiyon-se-poochhtachh/

कोरबा : मो वसीम अंसारी 28 वर्ष बेहद शांत स्वभाव का था और कम बात किया करता था। उनके स्वजनों को यह विश्वास ही नहीं हो रहा है, कि वह हनी ट्रैप में कैसे फंस गया। भाई मो तहसीन का कहना है कि उन्हें इस बात की भनक भी नहीं थी कि वसीम का किसी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा है। उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। वसीम के खाते का ट्रांजेक्शन देंखे तो पिछले कुछ सालों में आठ लाख रूपये उसने अपने कथित नाबालिग प्रेमिका के एकाउंट में ट्रांसफर किए थे।

पुलिस के अनुसार दो जुलाई को रजा खान ने किराए से बोलेरो लेकर अपनी नाबालिग प्रेमिका को बिलासपुर रेलवे स्टेशन वसीम को लेने भेजा था। वह सीधे वसीम को लेकर रजा खान के चैतमा स्थित घर में आ गई। योजना के अनुसार रात करीब 11 बजे आरोपित रजा खान की प्रेमिका और मो वसीम बातें कर रहे थे, तभी रजा खान ने पीछे से लोहे का कत्ता (धारदार हथियार) से वसीम के गर्दन में पीछे से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वसीम तडपने लगा, प्रेमिका वसीम का पैर जकड़ ली और रजा खान ने ताबड़तोड़ वारकर सिर को धड़ से अलग कर दिया, फिर दोनों ने मिलकर वसीम के हाथ, पैर व धड़ को टुकड़े-टुकड़े में कत्ता एवं आरी ब्लेड से काटकर अलग-अलग तीन ब्लास्टिक बोरी, पिठठू बैग एवं एक ट्राली बैग में ईट डालकर बांधकर बांगो बांध में जाकर फेंक दिया। सबेरा होने से शव के शेष बचे हिस्सो को घर में छिपाकर रखा था जिसे दूसरे दिन तीन जुलाई की रात 11 बजे बाइक से गोपालपुर बांध में फेंक कर घर वापस आ गए। मृतक वसीम द्वारा पहनी हुई सोने की चैन और अन्य सामान घर में छिपा दिया। प्रेमिका को मृतक के मोबाइल का पासवर्ड पता होने की वजह से उन्होंने वसीम के मोबाइल के यूपीआइ- आइडी चेक करने पर खाते में तीन लाख रूपये था, जिसे अपने तथा कुछ अन्य खातों में ट्रांसफर कर प्रेमिका के लिए ज्वेलरी तथा अपने लिए मोबाइल व किराए की बोलेरो का पेमेंट कर दिया। आरोपित रजा खान 23 वर्ष निवासी-बांसटाल चैतमा थाना-पाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर ओडिशा से ट्राजिट रिमांड पर लाया गया। उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कत्ता, बाइक एवं मृतक का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर प्रकरण की सहअभियुक्ता नाबालिग प्रेमिका की सामाजिक प्रास्थिति फार्म भरवाकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

रजा खान ने दो जुलाई की रात को स्कूटी में शव को ठिकाने लगाया। साथ में उसकी प्रेमिका भी थी। मिनी माता बांगो बांध में कटे अंग को फेंकने की योजना थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रास्ते में पुलिस की गश्त कर रही टीम से उनका सामना हो गया और बहाने बाजी कर वहां से बच निकले। इसके बाद घबराकर कटे हुए शरीर के तीन अंग बांगो बांध में फेंके और शेष वापस ले आए। दूसरे दिन तीन जुलाई की रात को चैतमा निवास स्थान से करीब दो किलोमीटर दूर गोपालपुर स्थित बांध में दो बोरा व पिट्ठू बैग में पत्थर भर कर फेंक दिया। बांगो बांध में फेंके गए अंग की तलाश की जा रही है।

काल डिटेल से खुला राज

वसीम का पासपोर्ट कटे हुए अंग वाले बैग में ही था। पुलिस के लिए यह सबसे अहम सुराग साबित हुआ। वसीम की पहचान स्वजनों ने की। इसके बाद पुलिस ने उसका मोबाइल प्राप्त कर लिया। साइबर सेल के माध्यम से काल रिकार्डिंग निकाले पर सर्वाधिक बातचीत किशोरी व रजा खान के साथ होना पाया गया। इससे पुलिस का संदेह गहराया और पुलिस उनकी तलाश में पुलिस चैतमा पहुंची, तब तक घर में ताला लगाकर दोनों आरोपित फरार हो चुके थे।

बैंक एकाउंट किया आपरेट, राऊरकेला में पकडे गए

10 जुलाई को बांध में कटे हुए अंग मिले। यह बात सामने आई, रजाखान मोबाइल स्वीच आफ कर फरार हो गया। किशोरी ने वसीम अंसारी को विश्वास में ले लिया था, और आनलाइन बैंक एकाउंट का यूपीआइ भी उसके पास था। वसीम की हत्या की गई, तब उसके एकाउंट में तीन लाख रुपये थे। 90-90 हजार करके दो बार आनलाइन राशि का आहरण किया गया। कोरबा से भागने के लिए एक टैक्सी बुक की थी। इसके किराए की राशि का भुगतान भी राऊरकेला पहुंचने के बाद वसीम के बैंक एकाउंट से किया गया। यही गलती आरोपित कर गए और बैंक एकाउंट की निगरानी कर रही पुलिस को उनका लोकेशन मिल गया।

बेटी से पिता ने तोड़ लिया था रिश्ता

फरार रजा खान व उसकी प्रेमिका की सरगर्मी से तलाश चल रही थी, उस दौरान कोरबा पुलिस की टीम बिलासपुर स्थित रजा के प्रेमिका के घर भी पहुंची। वहां उसके पिता ने पुलिस को बताया कि जब से रजा के संपर्क में वह आई, तब से उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया है। चूंकि रजा खान नाबालिग लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था, इसलिए उसके खिलाफ हत्या के साथ दैहिक शोषण व पाक्सो एक्ट का भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!