डेस्क ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़
जुटमिल थाना अंतर्गत सत्यनारायण बाबाधाम तिराहे पर सोमवार शाम 6 बजे ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर पति पत्नी सड़क हादसे का हुए शिकार होने कि खबर सामने आ रही है जानकारी अनुसार हादसे में महिला की घटनास्थल में मौत हो गई, वही पति ट्रेलर के बीच से बच निकला सुरक्षित आई हलकी चोट ।
गुडेली से फ्लाई एश डंप कर लौट रहा था चालक विभाकर सिंह। ट्रेलर गुड़ेली निवासी खगेश साहू का बताया जा रहा।मृतका जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के कांशीचुवा निवासी बताया जा रहा, जो रक्षाबंधन के लिए शहर आई हुई थी, मामले में जुटमिल पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है