रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का अज्ञात मृत शरीर जानिए पुरा मामला
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का अज्ञात मृत शरीर ,दुर्घटनावश हादसे की आशंका
आज दिनांक 20 अक्टूबर को खरसिया – राबर्टसन डाउन लाइन km 618/20-18 के पास NIVWLR (मालगाडी के चालक विजेन्द्र कुमार (KRBA) एवं ट्रेन मैनेजर NK. Bhange (BSP) के द्वारा खरसिया पुलिस को सुचित किया गया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष जो कि सफेद लाल साड़ी पहनी हुयी है , समय 12:52 मे ट्रेन के सामने आ गयी थी और वह मृत पायी गयी जिनका शरीर ट्रैक पर ही पड़ा हुआ है की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मृत शरीर की जांच पड़ताल उसकी पहचान की पता साजी में जुटी हुई है
आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिर जाने से दुर्घटना वश ये हादसा हुआ है ।फिलहाल चौकी खरसिया पुलिस जांच पता साजी में जुटी हुई है
खरसिया पुलिस की अपील है कि अगर उक्त अज्ञात महिला के शव के बारे में इसके पहचान के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल खरसिया चौकी में सूचित करे