भाजपा उत्तर पाटन मंडल ने विस्तृत कार्यसमिति की बैठक अमलेश्वर में किया आयोजन।
पाटन विधानसभा दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका अम्लेश्वर में 27 जुलाई को उत्तर मंडल पाटन के कार्यसमिति के बैठक आयोजित किया गया। आपको बता दे कि उक्त बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव के संबध में किया गया। जहाँ कार्यकर्ताओं को लगन से काम करके अपने प्रत्याशी को जीताने की बात कही गई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और उत्तर मंडल प्रभारी रविशंकर सिंह रहे। साथ में मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर रहे।मंच पर उपस्थित रहे जनपद सदस्य डॉक्टर घनश्याम कौशिक, उतरा सोनवानी, रेवती सोनकर, महामंत्री कैलाश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू, नगर अध्यक्ष आलोक पाल, गायत्री साहू, रामाधार साहू, चेतन देवांगन सासंद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, फेरहा राम धीवर रहे। कार्य समिति को संबोधित करते हुए अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि जैसे विधान सभा में और लोकसभा में भाजपा के सरकार बनाए हो वैसे ही अब नगर निगम और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के जनप्रतिनिधि का चुनाव करना है और प्रदेश सरकार और भारत सरकार के योजना से आम लोगो को लाभ पहुंचाना है। डबल इंजन के सरकार के जनकल्याण कारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले जिस पर जनप्रतिनिधी बन कर कार्य करना है।मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री मन की बात को अपने अपने बूथ कार्यकर्ता के साथ 28 जुलाई को सुनना है। 04 अगस्त के हरेली त्यौहार मानना है। आदिवासी दिवस भी मानना है और फिर 15 अगस्त को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाना है। साथ ही आने वाले सभी तीज त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा साथ ही 17 सितंबर मान प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन से 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती को सुसाशन दिवस के रूप में पखवाड़ा भर मनाया जायेगा। मंडल प्रभारी रविशंकर सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नगर पालिका अम्लेश्वर भाजपा पार्टी पार्षद और अध्यक्ष का चुनाव करना है जिससे नगर की विकास को गति प्रदान किया जा सके और साय सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर नगर को विकास की एक नई दिशा में लेकर जा सके। जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्रकार ने राजनीतिक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे देश मे चतुर्दिक विकास की ऐतिहासिक गाथा लिखी है, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम रहा। वही कार्यक्रम पश्चात तीन लोगो ने भाजपा पार्टी का गमछा भी पहना। जिसमे टिसेन भगत, राजेश श्रीवास्तव,राजेश ने की भाजपा प्रवेश किया। इस अवसर पर महामंत्री राजू साहू, रवि सिंगौर, कमलेश साहू, लक्ष्मी देवांगन, सुनीता साहू, भारती यादव, विकास सोनी, शिवा साहू,अशोक निषाद, टीकाराम साहू, धर्मेंद कौशिक, कामता पटेल, टिकेंद्र वर्मा, रविकांत कौशिक, मनीष कोसले, कुमार साहू, रामकुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, बीरू सिंगौर, विनोद अग्रवाल, राजेश साहू, तामरधावज साहू,अमित, धर्मेन्द्र सोनकर , दयानंद सोनकर , दिनेश शर्मा, रामा साहू, हेमंत, विक्रांत कौशिक, ओंकार, ध्रुव निषाद, घनश्याम चौहान, कार्तिक निषाद,राहुल साहू , कुलदीप, जनक साहू अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कैलाश यादव ने किया। आभार प्रकट नगर अध्यक्ष आलोक पाल ने किया।
2✍️रिसाली कालेज में कारगिल दिवस मनाया गया
रिसाली। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में 25वी जयंती कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नागरत्ना गणवीर ने अपने वक्तव्य में कहां की यह विजय भारतीय सेवा के धर्म रणनीति और समर्पण की जीत थी इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती निवेदिता मुखर्जी प्रोफेसर नूतन देवांगन एन.एन.एस. के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर वेद प्रकाश सिंह , प्रोफेसर लिनेंद्र कुमार वर्मा, डॉ पूजा पांडे, डॉ रितु श्रीवास्तव प्रोफेसर शंभू प्रसाद निर्मलकर ,विनीता, डॉ ममता, प्रो सतीश कुमार गोटा महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी
3✍️शासकीय हाई स्कूल गब्दी में रोवर रेजर का आयोजन हुआ
पाटन विधानसभा।जिला स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट-गाइड एवं निपुर्ण रोवर रेंजर जांच शिविर का आयोजन शासकीय हाई स्कूल गब्दी में सम्पन्न हुआ। जिसमें दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह के 12 स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों ने भाग लिए एवं सफलता पूर्वक राज्य पुरस्कार के लिए क्वालीफाई हुए ।सभी स्काउट के विद्यार्थी कुणाल देवांगन, इशांत कुमार, वैभव सिंह राजपूत, रणवीर ठाकुर, भोजराज साहू, दुर्गेश चंद्राकर तथा गाइड के विद्यार्थी कु. हर्षिता , भूमिका साहू ,प्राची बघेल, टिनल, प्राची साहू एवं अंजलि को दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा, प्राचार्य के आर सिन्हा ,बोर्ड परीक्षा प्रभारी एन के चंद्राकर , उपप्राचार्य अनीता अहीर, शांता सोनवानी प्रधान पाठक शरणजीत कौर ,एस आर सेन,स्काउट मास्टर तरुण यादव समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं पालक शिक्षक समिति के सदस्य प्रेमिस यदु , सूरज कुमार यादव ,संतोष कुमार मिश्रा ,दामेश्वर प्रसाद साहू ,राजेश महिपाल ,मोहर लाल कमड़े, श्रीमती लता साहू, टोमिन साहू ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं प्रेषित किए।