चिरकुटी तिगड्डा
आज शाम को कुकराचुंदा के चिरकुटी तिगड्डा खिलोरा हथबंद मोड के पास भयानक सडक हादसा..
हथबंद से दिलीप वर्मा कि रिपोर्ट
हथबंद_ आज शाम को कुकराचुन्दा के चिरकुटी तिगड्डा खिलोरा , हथबंद , मोड के पास अभी अभी भयानक सडक हादसा हुआ है । जिसमे ट्रक वाले ने मोटर साइकिल सवार को ठोकर मारी है। जिसमे मोटर साइकिल सवार व्यक्ति का पैर टुट गया है । मोटर साइकिल सवार व्यक्ति का नाम मालिक राम वर्मा मोहभटठा बताया जा रहा है।जिसको उपचार के लिए हथबंद स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया