छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
बिते शाम पामगढ़ रोड पर जोंधरा पेट्रोल पंप के पास हुआ भयानक सड़क हादसा जिसमे दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई।
,,हथबंद से दिलीप वर्मा कि रिपोर्ट ,,
जिसमें महाजन कश्यप पिता सुखी राम कश्यप उम्र 75 साल ग्राम फोड़ीपाली जो सिरयाडी से फोड़ीपाली अपनी पत्नी राजकुमारी कश्यप के साथ जा रहे थे तभी
, जोंधरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए मुड़े तो विशंभर पिता शिव प्रसाद उम्र 18 वर्ष जो कुकुरदी से जोधरा क्रिकेट खेलने आया था दोनों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिससे महाजन कश्यप को सिर पर गंभीर चोटें आई एवं उसके पत्नी व विशंभर को भी चोट आई है।
तत्पश्चात घटना की सूचना मिलने पर संजीवनी 108 के स्टाफ EMT संजय डहरिया व पायलट तिलक साहू घटनास्थल पर पहुंचे
मरीज की स्थिति को देखते हुए ERCP की दिशानिर्देश अनुसार प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में भर्ती करवाया जहाँ वहा उसका इलाज जारी है