एक्सीडेंट

हादसा से मौत के मामले पर बवाल को लेकर परिजनों ने किया खेद ब्यक्त!




ओंकार साहू जिला बलौदाबाजार भाटापारा


बलौदाबाजार:-  स्कार्पियो से दुर्घटना ग्रस्त युवक की मौत पर जहां कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा बवाल मचाने का साजिश रचा गया था ,जिसके चलते सरपंच के मान सम्मान को ठेस पहूंचा वहीं दुर्घटनाग्रस्त युवक के परिजनों ने अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग के वर्कर  कालोनीवासियों व  सरपंच से इस घटना को लेकर लिखित में क्षमा भी मांगा है । गौरतलब हो कि बिते दिन फोर व्हीलर वाहन क्रमांक  cg 22 Z9211 से ग्राम किरना निवासी युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया ,जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई,  जानकारी में आया है कि  वाहन को राजेश्वर वर्मा  के द्वारा  ड्राइव किया  जा रहा था जबकि सरपंच प्रतिनिधि यशवंत वर्मा के द्वारा वाहन परिचालन  करने  की अफवाह फैलाई गई  जो सत्यता  से परे है  ,बल्कि इसके  विपरीत  घायल युवकों को वाहन मे बैठे ग्राम कुंदरू के सरपंच प्रतिनिधि यशवंत वर्मा ने बकायदा 108 व112 को सूचना देकर दो घायलों को सरकारी हास्पीटल  तिल्दा-नेवरा  पहूंचाया , जहां पर सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को रायपुर रिफर कर दिया  । इधर सरपंच प्रतिनिधि यशवंत वर्मा ने‌ मानवता का परिचय देते हुये  घायल युवक जितेन्द्र पाल को  अपने वाहन‌ से नंदनी हास्पीटल तिल्दा-नेवरा में ले जाकर इलाज हेतु  भर्ती  कराया गया ।। इधर घटना के दुसरे दिन राजधानी रायपुर के हास्पिटल में भर्ती युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर जहां परिजन आहत हुए थे ,उसकी मनोदशा का सहारा लेकर कुछ लोगों  के उकसाने से  मृतक के शव को अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के वर्कर  कालोनी में  ले जाकर हंगामा किया गया , जिससे सरपंच  व  कालोनीवासियों के सम्मान को ठेस पहूंचा वहीं जब मृतक के परिजनों को इसका अहसास हुआ तो उन्होंने ग्रामीण जनो‌ के साथ सरपंच के साथ बैठक कर कुछ कतिपय लोगो‌ के कृत्यो‌ पर माफी मांगे हैं ।  ।यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि किसी भी वाहन से सड़क दुर्घटना  से मौत हो जाने पर प्रशासन द्वारा उसके परिजनों को आर्थिक  सहायता राशि 25 से पचास हजार रुपए तक की मुहैया कराया जाता है । यहां पर यह प्रावधान नहीं है कि किसी के निवास में जाकर घर के सामने  शव रखकर इस प्रकार का प्रदर्शन किया जावे ।इस मामले पर मृतक के परिजनों ने खेद ब्यक्त किया है।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button