रायगढ़ जिले के लैलूँगा थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है।
हीरालाल राठिया लैलूंगा
शराब बनी मौत की वजह ! पहले दी गाली… फिर शुरू किया पीटना ! हफ्ते भर दर्द से कराहती रही महिला, नही कराया इलाज ! पत्नीहंता गिरफ्तार…
जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है। शराब पीने के बाद हुई कहासुनी में गुस्से से तिलमिलाए पति ने मारपीट कर पत्नी को घायल कर दिया, 8 दिनों तक दर्द से कर रही महिला ने आखिरकार दम तोड़ दिया। घटना 10 जुलाई की रात घियारमुडा की है। पत्नी की मौत के बाद लैलूंगा पुलिस ने आरोपी पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार, जेठू राम मांझी अपनी पत्नी शिवरात्रि मांझी उम्र 35 वर्ष के साथ 10 जुलाई को शाम शराब पिये। शराब पीने के पश्चात जेठू राम बाहर घूमने चला गया। शाम को जब वह घर वापस लौटा तो मृतिका घर पर नही थी। शिवरात्रि जब घर आई तो उसके हाथ में शराब था।
शाम को शराब पीने के बाद दोबारा उसकी पत्नी शराब लेने के लिए बाहर गई थी, इसी बात को लेकर जेठू राम गुस्सा से तिलमिला उठा । और शराब क्यों पी रहे हो कह कर दोनों के बीच कहासुनी हुई, देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद जेठू राम ने डंडे से शिवरात्रि पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया।
इलाज के अभाव में दर्द से तड़पती रही महिला
10 जुलाई को मारपीट में घायल हुई महिला घर पर ही दर्द से कराहती रही। घर वालों ने उसका किसी प्रकार का उपचार नहीं कराया। आखिरकार दर्द से तड़प तड़प कर कल उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पत्नीहंता को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।