सरायपाली
सरायपाली सामुदायिक भवन में 11 पौधे संगम सेवा समिति द्वारा लगाए गए।..
सराईपाली वार्ड नंबर एक स्थित चौहान समाज के सामाजिक भवन में संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा सामाजिक जनो के साथ मिल कर गुलमोहर,जाम,कटहल,नीम,जामुन का पौधा रोपण किया गया,समाज के लोगो ने समिति के इस कार्य के लिए समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के सदस्य तुषार सेन,आशीष सेन,तरुण गड़तिया,प्रखर शर्मा,किशन जायसवाल,विजय नाग,आयुष साहू,अभिनय शाह,अभय नंद,सोनू पांडे,युगांत,अमितेश सागर,नवीन यादव,दीपक नायक उपस्थित रहे l