बोलेरो ने कार को मारी ठोकर पढ़िए पूरी ख़बर ..।।
सरायपाली थाना क्षेत्र के अंतर्ला बड़ेपंधी मोड़ के पास बोलेरो ने कार को ठोकर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बोलेरो वाला भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम बड़ेपंधी निवासी टीकाराम पटेल ने पुलिस को बताया की 8 अक्टूबर को वह अपने लड़के भूपेन्द्र पटेल के साथ निजी वाहन मारूति स्विफ्ट क्रमांक CG06 GL 7511 में बैठकर निजी कार्य से रायपुर जा रहे थे.
गाड़ी को भूपेन्द्र पटेल चला रहा था. मेन रोड अंतर्ला बड़ेपंधी मोड़ के पास पहुंचे थे उसी समय अंतर्ला तरफ से आ रही महिन्द्रा बोलेरो क्रमांक CG10 FA 0340 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को ओव्हर टेक कर ठोकर मार दिया, जिससे कार का सामने का दाहिना हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद बोलेरो वाला भाग गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.