रायगढ़
झींटीपाली में मादा हांथी ने बच्चे को दिया जन्म।
रायगढ़ जिला के जंगलों में बीते कई सालों में जंगली हांथीयों का विचरण है ऐसे में आज की स्थिति में कई ऐसे है जँहा हांथीयों से गाँव के ग्रामीणों को झूझना पड़ रहा है इन दिनों रायगढ़ वन मंडल परिक्षेत्र के खरसिया वन परिक्षेत्र झींटीपाली गाँव में मादा हांथी के द्वारा एक बच्चे को जन्म देने बाद से पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है इस क्षेत्र में सुबह व शाम हांथी के चिंघाड़ से गाँव के ग्रामीण सहमे हुए है जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने ग्राम झींटीपाली में बीत सप्ताह भर से एक बच्चे को जन्म दिया है जिसके बाद से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत माहौल निर्मित हो गया है