छत्तीसगढ़
आज दिनांक 20/07/2024 को अजजा कर्मचारी संघ व सर्व आदिवासी समाज का आकस्मिक बैठक कंवर समाज भवन लैलूंगा में रखा गया था
हीरालाल राठिया लैलूंगा
जिसमें 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने पर चर्चा हुई सर्व सहमति से प्रत्येक कर्मचारी एक हजार रूपये सहयोग राशि एवं गांव से प्रति परिवार 50 रूपये एवं 1 तामी चावल लिए जाने का निर्णय लिया गया है इस बैठक में सर्व श्री अनत राम पैंकरा जी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, नंदकूमार पैंकरा अध्यक्ष अजजा कर्मचारी संघ, भवन साय पोर्ते, बलराम सिदार, शेखर सिंह सिदार, अहिबरन नाग, ईश्वर कुजूर, श्याम लाल भगत, आनंद श्याम, श्रीराम साय पैंकरा,कार्तिक पैंकरा, सिंधु पैंकरा, राम लाल पैंकरा, जगरसाय पैंकरा, पोलेश्वर पैंकरा, अरुण कुमार पैंकरा, अनिल कुमार पैंकरा, प्रेमानंद पैंकरा, देवचरण पैंकरा, शिवशंकर पैंकरा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग आदि उपस्थित रहे l