सड़क किनारे खेत में मिली अज्ञात व्यक्ति का लाश।
रायगढ़। शनिवार की सुबह खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह राजपुर फिटिंगपारा में लैलूंगा- पत्थलगांव
मेन रोड किनारे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई। सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी लगते ही लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मृतक के संबंध में आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। गांव के ग्रामीणों के अनुसार मृतक जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गाला का बताया जा रहा है।