भ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बने पुल में जमकर भ्रष्टाचार।

       शक्ति जिला अंतर्गत आने वाले विकासखंड मालखरौदा का यह मामला है जो आडिल से औरदा की ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 8.2 किलोमीटर  रोड बना है जिसकी लागत 4 करोड़ 20 ,70लख हजार रुपए के लागत से बना है इसमें जो ठेकेदार है संजय कुमार केडिया बाराद्वार वाले ने जमकर भ्रष्टाचार किया है यहां जो पुल बना है वह आधा टूट चुका है और यह बहुत बड़े दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है क्योंकि यहां से कोई भी बड़ा  वाहन  जैसे ट्रक पिकअप या बस नहीं गुजर सकता क्योंकि पुल के नीचे से पुल पूरी तरह खोखला हो चुका है और यह कभी भी गिर सकता है पुल के दोनों तरफ मिट्टी डालकर पुल में भारी वाहन आने जाने से रोका गया है और पुल के ऊपर बीच में दिवाला खड़ी करके रास्ते को बंद किया गया है इसे साफ पता चलता है कि यहां जो ठेकेदार है वह जमकर भ्रष्टाचार किया है  जो ठेकेदार है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए शासन प्रशासन इसके ऊपर ध्यान दें क्योंकि यहां बड़ा हादसा होने के बाद में अगर शासन प्रशासन वहां यहां ध्यान देगा तो कोई भी काम का नहीं है यह देखने वाली बात है की खबर  छापने के बाद शासन प्रशासन संजय कुमार केडिया बाराद्वार वाले के ऊपर क्या कार्रवाई करता है

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button